Pitru Paksha 2021 Significance: Pitru Paksha is considered very important in Hinduism. On these days, Shradh Karma and Pind Daan are performed for the satisfaction of the souls of ancestors and ancestors. Due to which the ancestors are pleased and give blessings. It is said that with the blessings of ancestors, there is an increase in happiness, prosperity, wealth and honor in the family. But according to the scriptures, one more thing can be done to please the ancestors and that is to plant saplings during the days of Pitru Paksha. In Pitru Paksha, the ancestors are pleased and keep their blessings by planting some special saplings on the day of Shradh. Let us know about those plants which can be planted during the days of Pitru Paksha.
Pitru Paksha 2021 Significance: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इन दिनों में पूर्वजों और पितरों की आत्मा की तृप्ति के लिए श्राद्ध कर्म एवं पिंड दान किया जाता है. जिससे पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख-संपन्नता, धन-दौलत और मान-सम्मान की वृद्धि होती है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए एक काम और भी किया जा सकता है और वो है पितृ पक्ष के दिनों में पौधारोपण करना. पितृ पक्ष में पितर की श्राद्ध तिथि के दिन कुछ खास पौधे रोपने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. आइये जानते हैं उन पौधों के बारे में जिनको पितृ पक्ष के दिनों में रोपा जा सकता है.
#PitruPaksha2021